Samsung Galaxy S25 Ultra एप्पल को टक्कर देने के लिए सैमसंग लांच किया दमदार स्मार्टफोन

Samsung Galaxy S25 Ultra : जल्द लांच होने जा रहा है सैमसंग इस स्मार्टफोन को एप्पल के Iphone को टक्कर देने के लिए लांच करने जा रहा है। फ़ोन की खूबी इसमें मौजूद फीचर्स में है बताया जा रहा है की यह सैमसंग का अब तक सबसे दमदार स्मार्टफोन होगा।

अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो आपका इंतज़ार खत्म होने वाला है क्योकि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपना Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन इंडिया में जल्द लांच करने जा रही है।

आज हम आपको ओस स्मार्टफोन की सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है जैसे फ़ोन की अनुमानित कीमत क्या होगी और कैसे इस स्मार्टफोन को 2499 रूपए की छोटी सी कीमत में अपना बना सकते है।

Samsung Galaxy S25 Ultra
Samsung Galaxy S25 Ultra

सबसे पहले जानते है फ़ोन में दिए गए सभी फीचर्स के बारे में फिर हम जानेंगे की कैसे इस स्मार्टफोन को 2499 रूपए की छोटी सी कीमत में अपना बनाया जा सकता है।

Samsung Galaxy S25 Ultra Display

बात की जाये फ़ोन में दी गई डिस्प्ले की तो यह 6.83 inch Dynamic AMOLED 2X Screen है जो 1800 x 3440 pixels पर काम करती है। फ़ोन की डिस्प्ले में 144Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है जो अबतक की सबसे तगड़ी रिफ्रेश रेट होने वाली है। पंच हॉल डिस्प्ले होने के साथ HDR10+ का सपोर्ट भी है। वही यह डिस्प्ले पूरी तरह से एक Curved Display होगी जो दिखने में बेहद खूबसूरत होगी।

Samsung Galaxy S25 Ultra Camera

फ़ोन में पीछे की तरफ 200 MP Quad Rear Camera होगा जो IOS को सपोर्ट करेगा जिससे वीडियो बनाने में किसी तरह की दिक्कत का सामने नहीं करना पड़गा। यह 200MP का कैमरा 8k तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है जो बहुत क्लियर क्वालिटी की होगी। सेल्फी के लिए फ्रंट में 60MP का कैमरा दिया जा सकता है साथ ही इन डिस्प्ले फ़्लैश लाइट का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy S25 Ultra Battery

फ़ोन में 5100 माह की दमदार बैटरी दी जाएगी जो इस स्मार्टफोन को पूरा दिन इस्तेमाल करने के लिए काफी होगी वही इतनी बड़ी बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए फ़ोन में 65W की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा। फ़ोन को वायरलेस चार्ज कर सके इसलिए 45W की फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट होगा। फ़ोन में रिवर्स चार्जिंग भी दी गई है जो 10W की होगी।

Oneplus ने लांच कर दिया है 5500 माह बैटरी वाला स्मार्टफोन 8GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ 50MP का धांसू कैमरा

Samsung Galaxy S25 Ultra Processor

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen4 Chipset होगा जो अब तक का सबसे दमदार परफॉर्मेंस देने वाला प्रोसेसर है। फ़ोन में इस प्रोसेसर को देने के पीछे सैमसंग का उदेशय होने की गेमिंग परफॉर्मेंस बढ़ने पर है। फ़ोन में 12GB तक रैम देखने को मिल सकती है वही अधिकतम स्टोरेज 256GB का हो सकता है।

फ़ोन में In Display Fingerprint Sensor के साथ Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा वही फ़ोन की डिजाइन बेहद खूबसूरत होने वाली है। फ़ोन में ड्यूल SIM लगाई जा सकती है और दोनों ही SIM 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy S25 Ultra Price

फ़ोन की अनुमानित कीमत इंडियन मार्किट में 1,12500 से 1,37500 रूपए हो सकती है। फ़ोन में Ai का सपोर्ट हो सकता है जो शुरू में बिलकुल फ्री होगा वही कुछ समय बाद Ai फीचर्स का उपयोग करने के लिए पैसे चुकाने पड़ सकते है।

Samsung Galaxy S25 Ultra 2499 Rs में कैसे ख़रीदे?

फ़ोन को 2499 में खरीदने के लिए EMI ऑफर का सहारा लेना पड़ेगा। 2499 रूपए की डाउन पेमेंट से आप सैमसंग के ईस्मार्टफोने को अपना बना सकते है बाकी की बची हुई राशि को हर महीने EMI के रूप में चुकाना होगा यह इस स्मार्टफोन को कम कीमत में अपना बनाने का सबसे आसान तरीका है।

Samsung Galaxy S25 Ultra Launch Date

सैमसंग यह स्मार्टफोन 2024 के दिसम्बर के शुरुआती दिनों में लांच कर सकती है। लांच से पहले ही कुछ फीचर्स के बारे में खबरे सामने आने लगी है जो हमने आपको अच्छे से बताई है। कुछ खबरों के अनुसार सैमसंग का यह स्मार्टफोन सितम्बर 2024 में भी लांच किया जा सकता है।

S25 Ultra Highlights

Display6.83 inch Dynamic AMOLED 2X Screen/144Hz, HDR10+
CameraRear 200 MP Quad Rear Camera/front 60MP  
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen4 Chipset/Android 15
Battery5100 mAh
RAM & Storage12GB/256GB

निष्कर्ष

सैमसंग का यह दमदार स्मार्टफोन जल्द ही लांच होगा इसके सभी फीचर्स के बारे में हमने आपको विस्तार से बताया है। बात की जाय इसकी कीमत की तो यह एक अनुमानित कीमत है जो लांच की समय भिन्न भी हो सकती है। आपको सैमसंग का Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन कैसा लगा हमे कमेंट करके बताये।

Motorola जल्द लांच करने जा रही हैं दुनिया का पहला AI Pro Grade कैमरा वाला स्मार्टफोन जाने कीमत

kartik Mehar- कार्तिक मेहर इस ब्लॉग (Techautomob) के फॉउंडर है इन्हे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में 2 साल का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर टेक, फ़ोन और ऑटोमोबाइल से जुडी हुई जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Google के इस स्मार्टफोन को ख़रीदे अब तक की सबसे कम कीमत में Samsung के इस स्मार्टफोन में है 8GB रैम, 6000 माह बैटरी-कीमत केवल 11,999 रूपए Vivo V30e vs Oneplus Nord CE4 जाने कौन है बेस्ट 27,999 रूपए वाला Vivo का यह स्मार्टफोन ख़रीदे केवल 22,699 रूपए में जाने कैसे? Nothing Phone 2a 5G vs Oneplus Nord CE4 5G जाने कौन है बेस्ट स्मार्टफोन