ख़रीदो केवल 12999 रूपए में 108MP कैमरा के साथ 24GB रैम वाला यह दमदार स्मार्टफोन: जाने ऑफर क्या है

Tecno स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपना Tecno POVA 6 Pro 5G स्मार्टफोन भारतीय मार्किट में उतार दिया है फ़ोन को काफी खास ऑफर्स के साथ मार्किट में लांच किया गया है जिसका फायदा आप अमेज़न से उठा सकते है। आइये जानते है फ़ोन के ऑफर्स और इसके फीचर्स के बारे में।

Tecno POVA 6 Pro 5G
Tecno POVA 6 Pro 5G

Tecno POVA 6 Pro 5G Price & Offers

Price- Tecno का यह स्मार्टफोन काफी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच हुआ है फ़ोन की डिजाइन और परफॉर्मेंस गजब की है। फ़ोन का बेस मॉडल 8Gb/256 RAM-ROM का है जिसकी कीमत 19,999 रूपए रखी गई है। और दूसरा वेरियंट 12Gb/256GB RAM-ROM में उपलब्ध है। जो आपको 21,999 रूपए का मिल जायेगा।

Offers- Tecno के इस स्मार्टफोन पर बहुत ही बढ़िया ऑफर दिया गया है आप इसमें 8Gb/256 RAM-ROM वाले मॉडल को बैंक ऑफर के साथ 2,000 के डिस्काउंट पर 17,999 रूपए में खरीद सकते हो और वही 12Gb/256 RAM-ROM वाले दूसरे मॉडल को ऑफर के साथ केवल 19,999 रूपए में अपना बना सकते हो। फ़ोन के साथ आपको 4,999 रूपए का Tecno S2 Speaker बिलकुल मुफ्त में मिल जायेगा। इस ऑफर के बाद आपके 8Gb/256 RAM-ROM वाले मॉडल की मीक़ात 12,999 रूपए ही रह जाएगी। और 12Gb/256 RAM-ROM वाले दूसरे मॉडल को 14,999 रूपए में ख़रीदा जा सकेगा।

Motorola जल्द लांच करने जा रही हैं दुनिया का पहला AI Pro Grade कैमरा वाला स्मार्टफोन जाने कीमत

Tecno POVA 6 Pro 5G Launch Date

Tecno का Tecno POVA 6 Pro 5G स्मार्टफोन इंडिया में 4 अप्रैल 2024 को लांच होने जा रहा है। इतने खास ऑफर्स की वजह से इस स्मार्टफोन को बहुत लोग पहले ही दिन आर्डर कर सकते है। आइये जानते है Tecno POVA 6 Pro 5G के फीचर्स के बारे में।

Tecno POVA 6 Pro 5G Specifications

  • Display- फ़ोन में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है वही फ़ोन में आउटडोर इस्तेमाल के लिए 1300 NITS की पिक ब्राइटनेस दी गई है।
  • Camera- फ़ोन में पीछे की तरफ 108MP का मैन कैमरे के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और 0.08MP माइक्रो कैमरा दिया गया है। वही सेल्फी लेने के लिए 32MP का क्रिस्टल क्लियर कैमरा दिया गया है।
  • Battery- फ़ोन में 6,000 माह की बैटरी दी गई है जो पूरा दिन आराम से फ़ोन को इस्तेमाल करने पर भी खत्म नहीं होगी। फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए फ़ोन के साथ 70W का चार्जर भी दिया गया है जो फ़ोन की बैटरी को कुछ ही मिनटों में चार्ज कर देगा।
  • Processor- फ़ोन में MediaTek Dimensity 6080 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है जो फ़ोन को बहुत फ़ास्ट बना देता है। फ़ोन में मल्टीटॉस्किंग करने के लिए MediaTek Dimensity 6080 गेमिंग प्रोसेसर बहुत फायदेमंद है।
  • RAM & Storage फ़ोन में 2 तरह के वेरियंट मौजूद है। 8Gb/256 RAM-ROM जिसकी शिरुआती कीमत बैंक ऑफर के बाद 17,999 रूपए है वही 12Gb/256 RAM-ROM वाले वेरियंट की शुरआती कीमत 19,999 रूपए है। फ़ोन में मौजूद रैम को आप 12Gb तक बढ़ा सकते हो जिसके बाद 12Gb रैम वाले वेरियंट की टोटल रैम 24Gb तक हो सकती है।

इन सब खाश फीचर्स के साथ फ़ोन में Dolby Atmos स्पीकर दिए गए है जो फ़ोन की आवाज को काफी लाऊड बना देते है। पानी से सुरक्षा के लिए IP53 की रेटिंग के साथ IR ब्लास्टर भी दिया गया है। फ़ोन में पीछे की तरफ 210 Mini LED दी गई है जो नोटिफिकेशन और म्यूजिक के साथ अलग-अलग अंदाज में फ़्लैश देती है।

निष्कर्ष

Tecno ने इतनी कम कीमत में इतना जबरदस्त स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच करके काफी लोगो को खुश कर दिया है। फ़ोन की डिजाइन और ऑफर्स ने फ़ोन को बहुत खास बना दिया है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

2024 Mercedes Benz C-Class And GLC Launched: Price, Specs & Range इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ न करें ये गलतियां – Mistakes to Avoid with Electric Scooters: Honda PCX160 Launch Date, Price & Specs In Detail Mini Cooper SE 2024: Launch Date, Price, Specs Revealed Hyundai Casper: Price, Launch Date & Specification