इंडिया में जल्द आने वाला है Samsung का धांसू स्मार्टफोन, 108MP के साथ 4500 माह की दमदार बैटरी ने जीत लिया है सभी का दिल

Samsung galaxy S24 FE जल्द इंडियन मार्किट में लांच होने जा रहा है। यह स्मार्टफोन सैमसंग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का गैलेक्सी ‘S’ सीरीज का स्मार्टफोन है। सैमसंग के गैलेक्सी ‘S’ सीरीज को दुनिया में बहुत पसंद किया जाता है। सैमसंग ने पिछले साल अक्टूबर 2023 को S23 FE लांच किया था जिसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया था। अब कंपनी ने S24 FE को लांच करने का ऐलान कर दिया है।

Samsung galaxy S24 FE
Samsung galaxy S24 FE

Samsung galaxy S24 FE Launch Date

सैमसंग ने अपने इस दमदार स्मार्टफोन को 2024 के जून से अगस्त के बिच लांच करने का मन बनाया है। Elec द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में Samsung galaxy S24 FE के साथ गैलेक्सी रिंग, गैलेक्सी Z Fold 6, गैलेक्सी Z Flip 6, गैलेक्सी वाच 7 सीरीज़ को भी पेश करने का दवा किया गया है।

Oneplus ने लांच कर दिया है 5500 माह बैटरी वाला स्मार्टफोन 8GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ 50MP का धांसू कैमरा

Samsung galaxy S24 FE
RAM-Storage12GB/128GB, 256GB
Display6.1-inch AMOLED
Battery Capacity4500mAh
CameraRear 50MP+12MP+8MP Front 10MP

Samsung galaxy S24 FE Featurs

लीक हुई जानकारी के अनुसार Samsung galaxy S24 FE स्मार्टफोन में 12GB की रैम हो सकती है वही स्टोरेज के लिए 2 वेरियंट उपलब्ध होंगे जिसमे से एक 128GB और दूसरा 256GB स्टोरेज का हो सकता है। दोनों ही स्टोरेज में UFS 3.1 की स्पीड मिल सकती है। बात की जाये इसकी डिस्प्ले की तो इस स्मार्टफोन में 6.1-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।

फ़ोन में कैमरा पिछले साल लांच हुए ‘S’ सीरीज के सभी स्मार्टफोन से बेहतर हो सकता है। वही पिछले साल लांच हुए S24 और S24 Ultra में  Exynos 2400 या Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट की सुविधा दी गई थी देखना यह की इस बार सैमसंग S24 FE में कौनसे चिपसेट का उपयोग करता है।

Samsung Galaxy S24 FE Price in India

लीक हुई खबरों के अनुसार Samsung galaxy S24 FE स्मार्टफोन की शुरुआती अनुमानित कीमत 59,999 रूपए के आस-पास हो सकती है। लांच के बाद अलग-अलग ऑफर्स के साथ इस अनुमानित कीमत में बदलाब हो सकते है। कीमत के अनुसार फ़ोन प्रीमियम कैटगरी में आता है।

न्यूज़ चैनल News18 के अनुसार फ़ोन में 4,500 माह की बैटरी दी जा सकती है जो केवल 20 मिनट चार्ज करने पर पूरा दिन इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाता है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

2024 Mercedes Benz C-Class And GLC Launched: Price, Specs & Range इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ न करें ये गलतियां – Mistakes to Avoid with Electric Scooters: Honda PCX160 Launch Date, Price & Specs In Detail Mini Cooper SE 2024: Launch Date, Price, Specs Revealed Hyundai Casper: Price, Launch Date & Specification