New Nissan XTrail: Features, Engine, Power, Price 2024

New Nissan XTrail: कार निर्माता कंपनी निशान भारत में अपनी एक नई एसयूवी एक्सटर्नल को लॉन्च करने वाली है यह खबर है कि जून या फिर जुलाई 2024 में इस कार को लांच किया जाएगा इससे पहले निशान ने अपनी तीन एसयूवी को भारत में प्रदर्शित किया था और इसे जल्द ही जल्द लॉन्च करने की बात भी कही थी।

लेकिन समय के साथ यह बात सिर्फ बात ही रह गई लेकिन अब चौथी पीढ़ी की निशान XTrail (New Nissan XTrail) को भारत में लाया जाएगा टेस्टिंग के दौरान भी इस एसयूवी को कई बार देखा गया है जिससे लोगों की उम्मीद बढ़ गई है।

New Nissan XTrail:

New Nissan XTrail
New Nissan XTrail

New Nissan XTrail Made In Other Countrie:

कंपनी से भारत में निर्माण न करके इसके CBU यूनिट को पिलाएगी भारत सरकार के नीति के तहत कर निर्माता बिना होमो लोकेशन के लगभग 2500 यूनिट को आयात कर सकते हैं किसी का फायदा निशान को मिलेगा और कंपनी कितने यूनिट को भारत में आराम से ला सकेगी।

निशान एक्सट्रेल को केवल पेट्रोल वेरिएंट में ही लाया जाएगा जो कहीं लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है इसमें 1.5 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो इंजन 101 bhp द पावर और 305 लीटर का टॉर्क जनरेट करने वाला है इस इंजन में आपको सीबीटी ऑटोमेटिक गियर बॉक्स देखने को मिलेगा इसके अलावा यह टू व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों ही वेरिएंट में आने वाली है।

New Nissan XTrail With Hybrid:

इसके अलावा कंपनी ने Nissan XTrail की पावर हाइब्रिड वेरिएंट को भी पेश किया था इसमें आपको वही 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलता है यह 4 व्हील ड्राइव क्षमता के साथ आने वाली थी हालांकि अब XTrail का पेट्रोल वेरिएंट ही लॉन्च होगा बाद में कंपनी के हाइब्रिड वेरिएंट पर विचार करेगी।

New Nissan XTrail Price:

निसान एक्सट्रेल स्कोडा कुशल की टक्कर की SUV क्योंकि कुशल में 2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है और यह इंजन 190 एचपी का पावर जेनरेट कर सकता है।

भारत मैं कुशल की कीमत 40 लाख रुपए के आसपास है और निशान एक्सट्रेल भी इसी कीमत पर आएगी हालांकि इसकी साइज कुशल से ज्यादा होगा और यह फॉर्च्यूनर आने वाली नई फोर्ड एंडेवर का मुकाबले कर सकती है।

इसको भी पढ़ें – Jawa 42 Bobber Red Sheen: Price, Launch Date, Features, Engine 2024

BMW 220i M Sport Shadow Edition: फॉर्च्यूनर को भूल जाएं, शानदार स्टाइल दमदार परफॉर्मेंस

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

2024 Mercedes Benz C-Class And GLC Launched: Price, Specs & Range इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ न करें ये गलतियां – Mistakes to Avoid with Electric Scooters: Honda PCX160 Launch Date, Price & Specs In Detail Mini Cooper SE 2024: Launch Date, Price, Specs Revealed Hyundai Casper: Price, Launch Date & Specification