Kia Carnival 2024: है एकदम लग्जरी देखते ही पसंद आ जाएगी

Kia Carnival 2024: दोस्तों इस साल फेस्टिवल सीजन के दौरान कई नई कार लांच होने वाली है जिसमें फोर्थ जनरेशन किया कार्निवल ( Kia Carnival ) भी शामिल है और कंपनी की इस कार को बिना कवर के टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट किया गया है इस कर को कंपनी ने नवंबर 2023 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था पहले के मुकाबले इसमें आपको फीचर्स प्रीमियम फूल और रोड प्रसेंस में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

Kia Carnival 2024:

Kia Carnival 2024
Kia Carnival 2024

Kia Carnival 2024 Launch:

Kia Carnival 2024 Launch

कंपनी Kia Carnival को इसी साल फेस्टिवल सीजन यानी कि सितंबर अक्टूबर के महीने में लॉन्च कर सकती है माना जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 26 लाख रुपए से 35 लाख रुपए के बीच रह सकती है। संभावना है कि यह कर भी अपने पिछले मॉडल की तरह CKD रूट के जरिए आएगी अभी फिलहाल इसकी टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट हुई इस कर को देखकर लगता है कि इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा स्ट्रेट नोज है वहीं इसमें क्रोम हाइलाइट्स के साथ एक वाइड ग्रिल और एल शेप डे टाइम रनिंग लैंप के साथ एक वर्टिकल हेड लैंप लगा है।

Kia Carnival 2024 Engine:

Kia Carnival 2024 Engine

किया कार्निवल (Kia Carnival) की ग्लोबल मॉडल में कंपनी 3.5 लीटर पेट्रोल, 1.6 लीटर पेट्रोल इलेक्ट्रिक और 2.2 एल डीजल इंजन ऑप्शन कंपनी देती है लेकिन संभावना है कि भारत में इसे पहले की तरह 201hp, 2.2 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो डीजल यूनिट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लाया जाएगा इसके कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन यह 26 लाख रुपए से 35 लाख रुपए तक की कीमत पर बाजार में आ सकती है।

Kia Carnival 2024 Interior & Features:

Kia Carnival 2024 Interior & Features

कंपनी ग्लोबल मॉडल वाले सभी फीचर्स नयी 2024 Kia Carnival में दे सकती है वहीं इसका इंटीरियर भी से रह सकता है इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें रोटरी ड्राइव सिलेक्ट दो 12.3 इंच डिस्प्ले हेड अप डिस्प्ले सेंट्रल स्क्रीन के नीचे AC और ऑडियो कंट्रोल अपडेटेड डिजिटल की ओर फ्रंट और रियर डैश कैमरा जैसे आधुनिक फीचर्स दे सकती है।

इसको भी पढ़ें – TVS XL100: सामान ढोने के लिए बेहतरीन बाइक, 80km तक की रेंज

Hero Xoom 110: यह है कॉलेज गर्ल्स के लिए सबसे बढ़िया स्कूटर, स्टाइलिश और किफायती

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

2024 Mercedes Benz C-Class And GLC Launched: Price, Specs & Range इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ न करें ये गलतियां – Mistakes to Avoid with Electric Scooters: Honda PCX160 Launch Date, Price & Specs In Detail Mini Cooper SE 2024: Launch Date, Price, Specs Revealed Hyundai Casper: Price, Launch Date & Specification