GT Force Electric Bike: Gt की पहली इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, 130km की धाकड़ रेंज

GT Force Electric Bike: देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की तो लॉन्चिंग होती ही चली जा रही है तो ev सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर सील कर रही मौजूदा कंपनी जीटी फोर्स भारतीय ग्राहकों के लिए नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसमें बताया जा रहा है कंपनी इसकी 130 किलोमीटर की रेंज देने वाली है।

मार्केट में अभी गिनी सनी इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद हैं जिससे यहां पर ग्राहकों के लिए कंपनी जबरदस्त पेशकश करने वाली है मौजूदा समय में गत फोर्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर का पोर्टफोलियो काफी बड़ा है जिससे ग्राहकों को यह EV काफी पसंद आ रही है तो वहीं कंपनी EV पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रही है जिससे नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

GT Force Electric Bike:

GT Force Electric Bike
GT Force Electric Bike

GT Force Electric Bike New Triser:

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी जीटी फोर्स मार्केट में बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिससे आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने आगामी मॉडल के हैंड लैंप को दिखाते हुए ई बाइक का एक टीजर जारी किया है कंपनी इस बाइक को शेरों से लेकर गांव में ग्राहकों को टारगेट करने वाली है।

GT Force Electric Bike Look:

नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को बेहतर प्रदर्शन सुरक्षा और सुविधा प्रदान करने के लिए डिजाइन में बना रही है जिससे अभी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक बाहर फुल चार्ज करने पर लगभग 120 से लेकर 130 किलोमीटर की दमदार रेंज देने में सक्षम होगी और टॉप स्पीड के मामले में यह 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाने में सक्षम होगी खबरों में बताया जा रहा है कि EV निर्माता एक महीने के भीतर आगामी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च करेगी।

GT Force Electric Bike Price:

GT Force कंपनी अब तक EV की 20000 इकाइयां सेल कर डाली है जिससे तो वही कंपनी वाहनों की वर्तमान लाइनअप में EV की कीमत लगभग 55,555 रुपए से लेकर 84,555 रुपए एक्स शोरूम तक के कई इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं कंपनी अपनी पहली बाइक की कीमत लगभग ₹100000 के आसपास रख सकती है।

और भी कुछ पढ़ें – TVS XL100: सामान ढोने के लिए बेहतरीन बाइक, 80km तक की रेंज

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

2024 Mercedes Benz C-Class And GLC Launched: Price, Specs & Range इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ न करें ये गलतियां – Mistakes to Avoid with Electric Scooters: Honda PCX160 Launch Date, Price & Specs In Detail Mini Cooper SE 2024: Launch Date, Price, Specs Revealed Hyundai Casper: Price, Launch Date & Specification