Hero Xoom 110: यह है कॉलेज गर्ल्स के लिए सबसे बढ़िया स्कूटर, स्टाइलिश और किफायती

दोस्तों इंडिया में स्कूटी की डिमांड काफी ज्यादा है खासकर इंडियन लड़कियों को सबसे ज्यादा स्कूटर ही पसंद आती हैं

दोस्तों चाहे ऑफिस जाना हो या घूमने फिरने या फिर कॉलेज माइलेज तो हर किसी के लिए अहम होता है हीरो जूम 110 आपको 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है

Hero Xoom 110 की सीट आरामदायक है जिससे लंबे सफर पर भी थकान नहीं होती टेलीस्कोपिक सस्पेंशन आगे और स्विंग सस्पेंशन पीछे दिया गया है

Hero Xoom 110 तीन वेरिएंट में आता है LX, VX और ZX तीनों वेरिएंट्स में 110.9cc का इंजन तो वही है

साथ ही इसमें मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट भी है और ZX की बात करें तो टॉप वैरियंट ZX मैं फ्रंट इट इस ब्रेक के साथ-साथ कॉर्निंग लाइट फीचर्स भी दिए गए हैं

यह फीचर्स मोड पर गाड़ी को मोड़ने पर दिशा में ज्यादा रोशनी देता है जिससे रात के समय सुरक्षा बढ़ जाती है

Hero Xoom 110 दोस्तों अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी दिल्ली की एक्स शोरूम कीमत इस प्रकार है, LX की कीमत ₹68,599 है और वही VX की कीमत ₹71,799 है और ZX की कीमत ₹76,699 है